Breaking News

संभल में 16 और मिले कोरोना संक्रमित

संभल, उत्तर प्रदेश के संभल में गुरूवार को 16 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 251 हो गयी है।

सहायक शोध अधिकारी संजीव कुमार ने यहां बताया है कि आज 16 कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट मिली है। कोरोना संक्रमित मरीजों में आठ संभल के, सात वनियाखेड़ा के एवं एक गुन्नौर का है। अब तक मिले 251 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 136 ठीक हो गये हैं तथा 112 उपचाराधीन हैं और तीन की मृत्यु हो गई है।

उन्होंने बताया कि गुरूवार को मिले कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये लोगी पहचान करके क्वारंटाइनकी कार्रवाई की जा रही है।