Breaking News

16 और मरे, 308 नये मामले, कुल संख्या 4000 के पार

गांधीनगर, गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से आठ महिलाओं समेत 16 और लोगों की मौत हो गयी तथा इसके 308 नए मामले आये हैं।
नौ मौतें अहमदाबाद में, तीन-तीन सूरत और वडोदरा में तथा एक राजकोट में हुई हैं।

अब तक हुई कुल मौतों की संख्या अब बढ़ कर 197 हो गयी है जबकि कुल संक्रमण का आंकडा 4082 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 93 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गयी है जिनमें से 29 वडोदरा तथा 22 अहमदाबाद ओर 20 सूरत के हैं। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ्य हुए संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ कर 527 हो गयी है। आज आये नये मामलों की संख्या कल के 226 से अधिक है। हालांकि मौतों की संख्या तीन कम है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार 16 मृतकों में से 12 को को-मॉरबिडीटी यानी अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। इनमें 20 साल की एक युवती भी थी जिसे थॉयरायड की समस्या थी। नये मामलों में अहमदाबाद के 234, वडोदरा के 15 , राजकोट के 03 तथा आणंद के 11 ओर सूरत के 31 हैं। राज्य के 33 में से 30 जिले कोरोना प्रभावित हैं।

सर्वाधिक 2777 मामले और 137 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं जहां 263 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 601 मामले, 22 मौतें तथा 40 स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 270 मामले, 16 मौतें और 87 स्वस्थ हुए हैं। राजकोट में 58 मामले, एक मौत तथा 15 स्वस्थ हुए हैं।

फिलहाल राज्य में कुल 3358 सक्रिय मामलों में से 34 वेंटिलेटर पर हैं। 39485 लोग क्वारंटीन किये गये हैं। अब तक राज्य में कुल 59488 लोगों की जांच की गयी है।