Breaking News

जौनपुर में डॉक्टर समेत 16 नये कोरोना संक्रमित

जौनपुर, उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जिला अस्पताल के एक डॉक्टर समेत 16 और करोना संक्रमित मामले मिले हैं जिससे जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर हो 300 गई है।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मंगलवार को यहां कहा कि सोमवार देर रात 16 और कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं , इसमें जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ डी एस यादव भी शामिल हैं । जिले में अब तक कोविड 19 के 300 मामले मिल चुके है जिनमें 152 स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है।

उन्होने बताया कि अब तक मिले मामलों में 257 लोग मुंबई से आए प्रवासी श्रमिक हैं। सोमवार को 237 नए लोगों के भी सैंपल लिये गये। 237 सैंपल मिलाकर अब तक कुल 7001 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं और 4530 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 2471 नमूनों के रिजल्ट आने शेष हैं।