नयी दिल्ली,देशभर में कोरोना वायरस कोविड -19 की जांच करने वाले प्रयोगशालाओं की संख्या पिछले 24 घंटे के दौरान पांच और बढ़कर 1,823 हो गयी है और इन सभी लैब ने मिलकर इस दौरान 13,41,535 नमूनों की जांच की है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की सूची में पांच नाम और जुड़ गये हैं। इनमें सरकारी 1,086 और निजी प्रयोगशालाएं 737 हैं।
इस समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 926 (सरकारी- 478, निजी- 448 हैं जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण प्रयोगशालाओं की संख्या 771 (सरकारी: 574, निजी: 197) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 126 (सरकारी: 34, निजी: 92) हैं। इन 1,823 प्रयोगशालाओं ने 25 सितंबर को 13,41,535 नमूनों की जांच की। इस तरह अब तक कुल सात करोड़ से अधिक 7,02,69,975 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 85,362 नये मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 59 लाख के पार 59,03,932 हो गयी है हालांकि, 25 सितंबर को 93,420 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 1,089 मरीजों की माैत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 9,147 की गिरावट दर्ज की गयी है। देश भर में इस समय कोरोना संक्रमण के 9,60,969 सक्रिय मामले हैं।
उल्लेखनीय है कि देश में 23 जनवरी तक केवल पुणे की एक प्रयोगशाला में कोरोना वायरस जांच की सुविधा थी जो 23 मार्च को बढ़कर 160 हाे गयी और अब देशभर की 1,823 प्रयोगशालाएं कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने में जुटी हैं।