Breaking News

सलमान खान के साथ फिर से काम करने के लिये उत्साहित हैं संजय दत्त

मुंबई,  बॉलीवुड के माचो हीरो संजय दत्त दबंग स्टार सलमान खान के साथ फिर से काम करने के लिये उत्साहित हैं।

संजय दत्त हाल हीं में अपनी आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म द भूतनी के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए। इस इवेंट में, उनसे सलमान खान की फिल्म सिकंदर के ट्रेलर पर रिएक्शन बारे में पूछा गया। संजय ने इसे ‘सुपरहिट’ ट्रेलर बताया और सलमान के साथ अपने बांड के बारे में खुलकर बात की।

संजय दत्त ने कहा, सिकंदर का ट्रेलर सुपरहिट है। सलमान मेरा भाई है, मेरा छोटा भाई है, और मैं हमेशा उसकी सफलता के लिए प्रार्थना करता हूं। फिल्म हिट होने जा रही है।

संजय दत्त ने बताया कि वह सलमान खान के साथ फिर से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा हम दोनों फिल्म साजन और चल मेरे भाई का हिस्सा रहे हैं। अब, आप हमें टशन में साथ देखेंगे। यह एक एक्शन से भरपूर फिल्म है। मैं 25 साल बाद अपने भाई के साथ काम करने के लिए उत्साहित और खुश हूं।

संजय दत्त और सलमान खान ने अपनी ऑन-स्क्रीन दोस्ती के साथ-साथ ऑफ-स्क्रीन दोस्ती के लिए जाने जाते हैं। फैंस एक लंबे समय से हिंदी सिनेमा के दो बड़े सितारों संजय दत्त और सलमान खान को एक साथ बिग स्क्रीन पर देखने की आस लगाए बैठे थे। अब उनका ये सपना पूरा होने जा रहा है। सलमान खान और संजय दत्त एक साथ फिर से बिग स्क्रीन पर एक ही फिल्म में धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं।