Breaking News

इंदौर जिले में कोरोना के 189 नये मामले, एक्टिव केस की संख्या हुई 3070

इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड19’ के 189 नये मामले आने के बाद यहाँ कोरोना वायरस के एक्टिव केस (उपचाररत रोगी) की संख्या 3070 तक जा पहुंची है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि कल जाँचे गये 2900 सैंपल में से 189 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 10559 तक जा पहुंची है। वहीं कल तीन की मौत दर्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 349 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

उधर राहत की खबर है कि अब तक 7140 रोगियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी जा चुकी है जिसके बाद उपचाररत रोगियों की संख्या 3070 है। उधर संस्थागत क्वारेंटाइन केन्द्रों से भी अब तक 5908 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छोड़ा जा चुका है। इंदौर जिले में अब तक कुल एक लाख छ्यासी हजार चार सौ सैतीस (1,86,437) सैंपल जाँचे गये हैं।