कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी जिले के पइंसा क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात सूचना मिली कि 20 हजार रुपये का इनामी बदमाश जुल्फेकार इलाके के खूझा गांव में किसी से मिलने आया है। इस पर थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने पुलिस बल के साथ बताये गये स्थान की घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा देख बदमाश ने तमंचे से पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की और एक गोली उसे पैर में जा लगी और वह वहीं गिर गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि बदमाश के कब्जे से एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किये गये हैं। घायल बदमाश अमीराबाद का रहने वाला है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और पुलिस का काफी समय से इसकी तलाश थी। इस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित है।