2018 विश्व कप फुटबाल, देखने वालों की संख्या पहुंची अरबों मे

ज्यूरिख, 2018 विश्व कप फुटबाल देखने वालों की संख्या अरबों मे पहुंच गई है। फीफा द्वारा कराई गई विश्व कप की समीक्षा में यह बात सामने आयी।

फीफा का कहना है कि साढे तीन अरब से अधिक लोगों ने 2018 विश्व कप फुटबाल देखा और एक अरब से अधिक लोगों ने फाइनल में फ्रांस को क्रोएशिया को हराते देखा ।

फीफा द्वारा कराई गई विश्व कप की समीक्षा में कहा गया कि फाइनल को टीवी पर 51 करोड़ 66 लाख दर्शकों ने देखा । इससे अधिक लोगों ने इसे डिजिटल उपकरणों और सार्वजनिक स्थानों पर देखा । रूस में हुए टूर्नामेंट में हर मैच को औसतन 19 करोड़ 10 लाख दर्शक मिले ।

Related Articles

Back to top button