सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवको की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बथरा इलाके के कल्लन खेड़ा निवासी 19 वर्षीय रोहित गांव के ही शक्तिमान के साथ दिल्ली से आ रहे अपने मित्र को लेने के लिए कटी बगिया जा रहा था। इस दौरान कौला पैक्ट्री के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि रोहित एक निजी कंपनी का वाहन चलाता था जबकि शक्तिमान खेती करता था। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।