लुसाने (स्विट्जरलैंड), अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ के कार्यकारी बोर्ड ने आने वाले हॉकी विश्व कपों से संबंधित नियमों में कुछ बदलवों को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने 15 मिनट के चार क्वार्टर के नियम को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी में सभी स्तरों पर लागू करने का फैसला भी लिया है। दुबई में दो नवम्बर को हुई एफआईएच की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए थे जिन्हें एफआईएच के कार्यकारी बोर्ड ने मंजूरी दे दी।
2018 में होने वाले विश्व कप में अब 16 टीमें हिस्सा लेंगी। इससे पहले विश्व कप में 12 टीमें हिस्सा लेती थीं। इस विश्व कप में चार पूल होंगे जिसमें चार-चार टीमें होंगी। हर पूल की शीर्ष टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी। 2022 विश्व कप में भी महिलाओं और पुरषों की 16-6 टीमें हिस्सा लेंगी। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अब सभी मैच 15-15 मिनट के चार क्वार्टर वाले प्रारूप में खेले जाएंगे। यह नियम एक जनवरी से 2017 से लागू होगा। इस पर फैसला नवंबर में लिया जा चुका था लेकिन उस समय जूनियर हॉकी विश्व समीप था, इसलिए इसे लागू नहीं किया गया था। इसी कारण जूनियर टूर्नामेंट 35-35 मिनट के दो हाफ वाले पुराने प्रारूप में खेले गए थे।