Breaking News

2021 जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए ट्रायल पांच जुलाई को

नयी दिल्ली, रूस के उफा में 16 से 22 अगस्त 2021 तक होने वाली जूनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के लिए भारतीय कुश्ती संघ प्रतियोगिता में भाग लेने पहलवानों के लिए चयन ट्रायल दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में पांच जुलाई को प्रातः 9 बजे आयोजित करने जा रहा है। ट्रायल फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल और महिला कुश्ती की सभी 10 भार श्रेणियों में आयोजित किया जाएगा।

केवल 2021 जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के पदक विजेता ही उक्त परीक्षण में भाग लेने के पात्र हैं। वजन पांच जुलाई को प्रातः 7 बजे आयोजित किया जाएगा और वजन में दो किलोग्राम की छूट दी जाएगी।

5 जुलाई को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाले चयन ट्रायल में भाग लेने वाले सभी पहलवान अपनीआरती-पीसीआर रिपोर्ट साथ लेकर आएं। बिना इस रिपोर्ट के किसी भी पहलवान को स्टेडियम में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

5 जुलाई 2021 को दिल्ली में होने वाली ट्रायल में सभी प्रतिभागी अपना पासपोर्ट साथ लाएं । बिना पासपोर्ट के ट्रायल में भाग लेने की अनुमति नही दी जाएगी।