मुंबई, वैश्विक महामारी कोविड-19 की चुनौती से निपटने और लोगों को सजग करने में जुटे महाराष्ट्र पुलिस के कोरोना योद्धा स्वयं बड़ी संख्या में इस वायरस की गिरफ्त में आ रहे हैं और पिछले 24 घटों के दौरान बल के 131 कर्मी इसकी चपेट में आ गए जिससे संक्रमितों की संख्या दो हजार को पार कर गई । इस दौरान दो और कर्मियों की मौत से 22 की जान वायरस ले चुका है।
महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार बल के कुल 2095 कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 22 की मृत्यु हो चुकी है। संक्रमण प्रभावित में बल के कुल कर्मियों में 236 अधिकारी और 1896 पुरुष पुलिसकर्मी हैं।
बल के कोरोना से 22 मृतकों में एक अधिकारी और 22 पुरुष कर्मी हैं। राज्य में वर्तमान में बल के 1178 मामले सक्रिय हैं जिसमें 160 अधिकारी और 1018 पुरुष कर्मी हैं। कोरोना से बल के 897 कर्मी ठीक हो चुके हैं जिसमें 75 अधिकारी और 822 सिपाही हैं।