वाराणसी, लॉकडाउन में आंशिक छूट के बाद दूसरे देशों, प्रदेशों एवं जिलों से यहां आने वाले प्रवासियों को अगले 21 दिनों तक ‘होम कोरेंटाइन’ करने के आदेश का कड़ाई से पालन करवाने की व्यवस्था संबंधित अधिकारियों को बुधवार को दिया।
जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने कारोना वायरस के फैलाव को रोकने को लेकर संबंधित अधकारियों के साथ रायफल क्लब में बैठक की तथा समस्त प्रवासियों को 21 दिनों तक ‘होम कोरेंटाइन’ करने एवं किसी भी परिस्थिति में घर से बाहर नहीं निकलने के नियमों का पालन कराने का निर्देश उन्हें दिया।
श्री शर्मा ने कहा कि यदि कोई भी प्रवासी होम कोरेंटाइन पूर्ण किये बिना बाहर घूमता हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।
उन्होंने ब्लाक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम स्तर पर ग्राम विकास एवं ग्राम पंचायत अधिकारी को यह जिम्मेदारी देते हुए कहा कि सभी ग्राम सचिव अपने आवंटित ग्राम पंचायतों में तथा खण्ड विकास अधिकारी अपने ब्लाक मुख्यालय पर ही निवास करते हुए उक्त कार्य की निगरानी करेंगे।