पिछले 24 घंटे में 21 और मौतें, 563 नये मामले, 560 हुए स्वस्थ

गांधीनगर, गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 21 और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 1685 हो गया है तथा इसके 563 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 27880 पर पहुंच गयी है।

इस दौरान 560 लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 19917 हो चुका है। आज संक्रमित पाये गये लोगों में पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी भी शामिल हैं। आज 16 मौतें अहमदाबाद और पांच सूरत में हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 401 अहमदाबाद, 51 वडोदरा और 63 सूरत के हैं। अब सक्रिय मामले 6278 हैं जिनमें से 67 वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। अब तक कुल 329343 लोगों की जांच की गयी है जबकि 224139 लोग क्वारंटीन में हैं।

Related Articles

Back to top button