Breaking News

सर्वे के आधार पर होगा टिकट वितरण : कमलनाथ

अशोकनगर, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि कांग्रेस की ओर से सर्वे कराए गए हैं और उन्हीं के आधार पर टिकट वितरण होगा।

श्री कमलनाथ ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान आरोप लगाया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और घोटालों की कोई सीमा नहीं है।

टिकट वितरण से जुड़े एक सवाल के जवाब में श्री कमलनाथ ने कहा कि जो भी प्रत्याशी दूसरी पार्टियों से कांग्रेस में आ रहे हैं, उन्हें जब तक स्थानीय संगठन स्वीकार नहीं करता, तब तक कोई नहीं आता। टिकट के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ने सर्वे कराया है, उसी हिसाब से टिकट होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सनातन धर्म पर कल दिए वक्तव्य को लेकर श्री कमलनाथ ने कहा कि सनातन धर्म को सब स्वीकार करते हैं, यह कोई कहने की आवश्यकता नहीं है। भारत देश सनातन धर्म का भी देश है, यहां बाकी भी धर्म है पर सनातन धर्म कोई यह शिक्षा नहीं देता कि दूसरे धर्म को दूर रखा जाए।

उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी।