गांधीनगर, गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 22 और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 960 हो गया है तथा इसके 367 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 15572 पर पहुंच गयी है।
आज 16 मौतें अहमदाबाद में, तीन वडोदरा तथा एक-एक पाटन, कच्छ और सुरेन्द्रननगर में हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 454 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है जिनमें से 381 अहमदाबाद, 12 कच्छ और 21 सूरत के हैं। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ्य हुए संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ कर 8003 हो गयी है।
इस तरह अब 6599 लोग बीमार हैं जिनमें से 76 वेंटिलेटर यानी जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं। फिलहाल कुल 313729 लोग क्वारंटीन में हैं। अब तक कुल 198047 जांच की गयी है।
नये मामलों में सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद के 247 ( पिछले तीन दिनों में क्रमश: 256, 251,310), वडोदरा के 08 ( पिछले तीन दिनों में 14, 31, 18) सूरत के 33 (पिछले तीन दिनों में 34, 36,31) हैं। राज्य के सभी 33 जिले कोरोना प्रभावित हैं।
सर्वाधिक 11334 मामले और 780 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं जहां 5331 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 1464 मामले, 65 मौतें तथा 1007 स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 907 मामले, 39 मौतें और 530 स्वस्थ हुए हैं। ज्ञातव्य है कि राज्य में पहले दो मामले 19 मार्च को राजकोट और सूरत में मिले थे। पहली मौत सूरत में 22 मार्च को दर्ज हुई थी।
अन्य स्थानों में गांधीनगर में 13, आणंद में 10, भावगनर में आठ, पंचमहाल में सात, पाटन में छह, बनासकांठा में पांच, महेसाणा, खेड़ा, में चार-चार, अरावल्ली, भरूच और साबरकांठा में तीन-तीन जामनगर, राजकोट, महीसागर, कच्छ में दो-दो तथा बोटाद, सुरेन्द्रनगर, वलसाड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।