औरैया,उत्तर प्रदेश के औरैया में गुरूवार को पांच पुलिसकर्मी समेत 23 और कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 1072 हो गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 23 और संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इन संक्रमितों में दिबियापुर थाने में तैनात पांच पुलिस कर्मी शामिल हैं, इसके अलावा एरवा कुइली एरवाकटरा व लोहियानगर दिबियापुर में तीन-तीन, जालौन चौराहा औरैया, सैनिक कालौनी औरैया, नारायनपुर औरैया, आर्यनगर औरैया, सत्तेश्वर औरैया, विद्यानगर अजीतमल, जगदीशपुर अजीतमल, खुशहालपुर अजीतमल, उसराहा बिधूना, गेल विहार कालौनी दिबियापुर, संत रविदास नगर दिबियापुर व लज्जानगर एरवाकटरा में एक-एक संक्रमित मिला है, जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज 30 मरीज ठीक भी हुए हैं जिनमें 23 मरीजों होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा था।
उन्होंने बताया कि अब तक कुल सैम्पल 27260 लिए गये । आज तक प्राप्त जांच रिपोर्ट में 24489 निगेटिव और 1072 पॉजिटिव जबकि 2072 की रिपोर्ट आना बाकी है। अभी जिले में 272 कोरोना एक्टिव हैं जबकि नौ की मृत्यु हो चुकी है।