पटना , बिहार के चौबीस जिले में 231 लोगों के कोविड-19 की चपेट में आने से राज्य में कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 10931 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जारी गुरुवार देर रात की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पटना जिले में कोरोना संक्रमण का तेजी से प्रसार जारी है और यहां 48 नये पॉजिटिव मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 932 हो गई है। इसके बाद मुजफ्फरपुर में 32, सीवान में 19, पश्चिम चंपारण में 17, भागलपुर में 16, सहरसा में 15, पूर्वी चंपारण में 14, बेगूसराय में 13 नये मामले सामने आए हैं।
इसी तरह नालंदा में नौ, औरंगाबाद में आठ, पूर्णिया में सात, गया और मुंगेर में छह-छह, मधुबनी, रोहतास और शिवहर में तीन-तीन, जमुई, लखीसराय, मधेपुरा और सीतामढ़ी में दो-दो तथा कैमूर, किशनगंज और शेखपुरा में एक-एक समेत 231 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। इनमें से एक झारखंड की राजधानी रांची का निवासी है, जिसके स्वाब सैंपल की जांच गया में की गई है।