Breaking News

 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर्व के साथ ही सिद्धपीठ पर शुरू होगा चातुर्मास महायज्ञ

गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में गाजीपुर स्थित सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर आगामी 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर शिष्य समुदाय द्वारा गुरुजनों का पूजन अर्चन किया जाएगा।

इसके साथ ही सिद्धपीठ के 26वें पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज द्वारा अपने 26वें चतुर्मास महायज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा।

अध्यात्म जगत में एक तीर्थ स्थल के रूप में विख्यात लगभग 700 वर्ष प्राचीन सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अपने गुरुजन का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा अनुष्ठान के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा।
इसके तहत सिद्धपीठ पर पूजन अनुष्ठान के साथ ही सभी धार्मिक कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।