रियो डी जेनेरियो, ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 24000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में 24578 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 2419091 हो गयी है। इस दौरान 555 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 87004 हो गया है।
शनिवार को ब्राजील में 51147 नए मामले सामने आए थे तथा 1211 और लोगों की मौत हुई थी। ब्राजील में एक सप्ताह पहले कोरोना से मरने वालों की संख्या 78700 थी जो इस सप्ताह के अंत तक बढ़कर 87004 हो गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ब्राजील में कोरोना से अब तक 16 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।