बगदाद, हशद-अल-शाबी नाम से प्रसिद्ध इराक की ‘ पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज’ ने कहा कि इराक में कटाईब हिजबुल्ला के ठिकानों पर किये गये अमेरिका के ड्रोन हमले में 25 लोगों की मौत हो गयी तथा 51 अन्य लोग घायल हुए हैं।
हशद-अल-शाबी ने कहा, “35वीं तथा 36वीं बटालियन पर किये गये बर्बर हमले के कारण 25 लोग मारे गये तथा 51 अन्य घायल हुए हैं।इससे पहले अमेरिका के रक्षा विभाग ने रविवार को कहा था कि अमेरिकी सैनिकों ने इराक तथा सीरिया में कटाईब हिजबुल्ला के पांच ठिकानों पर हमला किया है।