Breaking News

मोदी की बातों पर लोगों को अब भरोसा नहीं – राहुल गांधी

rahulनयी दिल्ली, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार से बैंकों से साप्ताहिक नकदी निकासी की सीमा को हटाने की मांग करते हुए आज कहा कि नोटबंदी के बाद पिछले पचास दिन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बातों पर लोगों का भरोसा खत्म हुआ है।

राहुल गांधी ने एटीएम से नकदी निकासी की सीमा बढ़ाने और निकासी की पहले तय साप्ताहिक सीमा बरकरार रखने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा जारी अधिसूचना की आलोचना करते हुए ट्वीट में कहा कि बैंकों से सप्ताह में नकदी निकासी की सीमा बढ़ाई जानी चाहिए। प्रधानमंत्री की बातों पर पिछले पचास दिनों में लोगों का भरोसा खत्म हुआ है।
रिजर्व बैंक ने कल रात अधिसूचना जारी करके एटीएम से प्रतिदिन धनराशि निकालने की सीमा 2500 रुपए से बढ़ाकर 4500 रुपए कर दी थी लेकिन बैंकों से सप्ताह में अधिकतम 24000 रुपए निकालने की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया था। राहुल गांधी ने इस सप्ताह के प्रारंभ में एक संवाददाता सम्मेलन में बैंकों से नकदी निकासी की सीमा को 30 दिसम्बर के बाद हटाने की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *