Breaking News

नागालैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले, कुल संक्रमित 4245

कोहिमा, नागालैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4245 हो गई है।

नागालैंड के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री एस पंगनु फु ने ट्वीट कर बताया कि राज्य में किए गए 353 संदिग्ध परीक्षणों में से 25 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें कोहिमा से 21, सोम से 2 और मोकोकचुंग और किफायर से एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि आईडीएसपी टीम संपर्क ट्रेसिंग करने में जुटी है और संपर्क में आए सभी लोगों को अलगाव केंद्र में रखा गया है। अबतक कुल 4245 संक्रमित मामले आए हैं जिनमें से 3,728 मामले रोगमुक्त हो चुके हैं। 496 सक्रिय मामले हैं जबकि 8 लोगों की मौत हो चुकी हैं।