Breaking News

औरंगाबाद में कोरोना के 28 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 1487 हुई

औरंगाबाद , महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शनिवार सुबह वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के 28 नये मामले दर्ज किये गये जिसके साथ ही इस जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 1487 हो गई।

जिले में इस संक्रमण से अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि नये मामलों में 18 पुरुष तथा 10 महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि भवानी नगर और जूना मोंधा में पांच नए मरीज पाए गये। इसके बाद उस्मानपुरा में चार, ओल्ड बाजार, सुराना नगर, नारली बाग, शिवशंकर कॉलोनी और रोशन गेट कॉम्प्लेक्स में दो-दो तथा मुजफ्फरनगर, हुडको, वेंकटेश नगर, हमलवाड़ी, न्यू वास्ती जूनाबाजार, मंजीत नगर, ऑल इंडिया रेडियो कॉम्प्लेक्स, शिवाजी नगर, रहमानिया कॉलोनी, नरेगांव क्षेत्र और न्याय नगर में एक-एक मरीज मिला है।

जिले में अब तक 937 लोग इस महामारी से ठीक हो गये हैं जबकि 481 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है।