Breaking News

भोपाल में कोरोना के 280 नए मामले आए

भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच आज रिकार्ड 280 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13926 तक पहुंच गयी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट में 280 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद राजधानी में इस बीमारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13926 तक पहुंच गयी है। इनमें से अब तक 11574 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद वर्तमान में दो हजार से अधिक एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में इलाज किया जा रहा है।

वहीं, इस बीमारी से यहां अब तक 334 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं। नए मरीजों में 25 वी बटालियन से 2, ईएमई सेंटर से 3, आईटीबीपी कैम्प से 6 जवानों, इब्राहिमगंज से 1 व्यक्ति, जीएमसी से 3 लोग, एम्स से 1 व्यक्ति, चार इमली क्षेत्र से तीन लोग सहित अन्य स्थानों के मरीज शामिल हैं।