इंदौर जिले में मिले कोरोना के 287 नये मामले


इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 287 नये मामले आने के बाद यहाँ वायरस से संक्रमितों की संख्या 15452 तक जा पहुंची है। राहत की खबर यह है कि अब तक कुल 10719 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल दो लाख अड़तीस हजार आठ सौ बीस (238820) सैम्पल जाँचे गये हैं। इनमें कल जाँचे गये 2550 सैम्पल भी शामिल हैं। कल जाँचे सैम्पलों में 287 संक्रमित आने के बाद रोगियों की संख्या बढ़कर 15452 तक जा पहुँची है। जबकि कल 5 की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या अधिकारिक रूप से 432 तक जा पहुंची है।
उधर राहत की खबर है कि कल 220 रोगियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 10719 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। उधर संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक 6258 संदेही स्वस्थ होने पर छोड़े जा चुके हैं।