सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान 299 नए कोरोना संक्रमित मिले है।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह शुक्रवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 299 कोरोना संक्रमित मिले है। जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 5718 हो गई है। विभिन्न अस्पतालों से पिछले 24 घंटों के दौरान 141 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौट गए है।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दिशा निर्देश जारी कर कहा गया है कि सभी कोरोना संक्रमितों की टीबी की जांच भी अवश्य कराई जाए। सरकार के वैज्ञानिकों ने अनुसंधान में यह पाया है कि कोरोना संक्रमितों में टीबी का संक्रमण भी हो रहा है। 0.37 से लेकर 4़ 47 प्रतिशत तक टीबी का असर कोरोना संक्रमितों में पाया जा रहा है।
सहारनपुर जिले के टीबी विभाग के इंचार्ज डा. राजेश जैन ने बताया कि दो हफ्ते के दौरान रोगियों में खांसी-बुखार के लक्षण दिखाई दिए हैं। बहुत से रोगियों का वजन काफी गिरा है। ऐसे सभी रोगियों का टीबी जांच कराई जाएगी और साथ ही कोरोना संक्रमण का इलाज तो जारी रहेगा।