नई दिल्ली , व्हाट्सएप यूजर्स के लिये खुशखबरी । अब यूजर्स से लिया जाने वाला सालाना सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं लिया जाएगा। अब तक कुछ देशों में व्हाट्सएप का उपयोग करने के लिये सालाना 0.99 डॉलर देने होते थे।
व्हाट्सएप के फाउंडर जैन कूम ने एक कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस शुल्क से कोई खास फायदा नहीं है, इसलिए उन्होंने इसे खत्म करने का फैसला किया है। कंपनी के आधिकारिक ब्लॉग में कहा गया है कि कई व्हाट्सएप यूजर्स के पास क्रेडिट या डेबिट कार्ड नहीं होते और उन्हें इस बात का डर रहता है कि एक साल के बाद व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा।’ कंपनी ने सभी वर्जन से यह शुल्क हटाने का फैसला लिया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी सब्सक्रिप्शन चार्ज के बजाय अब विज्ञापनों को कमाई का जरिया बनाने की योजना बनाई है। साथ ही जल्द ही व्हाट्स एप को कॉर्पोरेट ग्रुप्स के लिये भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इसके लिये अलग से एप लॉन्च होगा या इसी में फीचर जोड़े जाएंगे।