3 मंदिर दे दो और 39,997 मस्जिदें रख लो-सुब्रमण्यम स्वामी

नई दिल्ली, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण मामले को लेकर सक्रिय भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि हमें 3 मंदिर दे दो और 39,997 मस्जिदें अपने पास रख लो।स्वामी ने ट्वीट किया कि  हम हिंदू भगवान कृष्ण का पैकेज मुसलमानों को ऑफर करते हैं, हमें 3 मंदिर दे दो और 39,997 मस्जिदें अपने पास रख लो। मुझे उम्मीद है मुस्लिम नेता दुर्योधन नहीं बनेंगे। स्वामी इससे पहले कह चुके हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण मामले को पॉलीटिकल स्टंट के तौर पर नहीं देख जाना चाहिए।

दिल्ली विश्वविद्यालय में राम मंदिर निर्माण पर  चल रहे सेमिनार का विरोध करने वालों पर बरसते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि क्या यह असहिष्णुता नहीं है। सेमिनार में स्वामी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हमारी संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए जरूरी है और जब तक इसका निर्माण नहीं होता है तब तक हम इसे नहीं छोड़ेंगे। लेकिन कोई कार्य बलपूर्वक और कानून के खिलाफ नहीं किया जाएगा। हमें पूरा विश्वास है कि अदालत में हम जीतेंगे। उन्होंने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को समर्थन देने का वादा किया था। स्वामी ने कांग्रेस से अपील की कि वे इसके समर्थन में आगे आएं। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि राजीव गांधी ने निजी तौर पर उनसे कहा था कि राम मंदिर का निर्माण होगा और जब भी उन्हें मौका मिलेगा, वह इसमें मदद करेंगे।swamy_subramanyam

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com