Breaking News

मोराटा को चेल्सी भेजने को तैयार रियल मेड्रिड

 

मेड्रिड, स्पेनिश फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड ने अल्वारो मोराटा को चेल्सी क्लब में भेजने के लिए स्वीकृति दे दी है। दोनों क्लबों के बीच मोराटा के स्थानांतरण के लिए समझौता हो चुका है। दोनों क्लबों ने हालांकि, यह भी कहा कि यह सौदा मेडिकल जांच और व्यक्तिगत शर्तो से गुजर रहा है।

स्पेनिश लीग चैम्पियंस मेड्रिड ने 24 वर्षीय मोराटा का क्लब के साथ दो सीजन तक बिताए समय के दौरान उनके समर्पण के लिए शुक्रिया अदा किया। रियल के साथ 20 मैच खेलने वाले मोराटा ने चैम्पियंस लीग और दो स्पेनिश लीग खिताब जीते हैं।