नई दिल्ली, खाद्य मंत्रालय ने बाजार में दाल की उपलब्धता बढ़ाने के लिए 30,000 टन अतिरिक्त दाल का आयात करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव हेम पांडे की अघ्यक्षता में स्टेबिलाइजेशन फंड का एक महत्वपूर्ण बैठक में यह फैसला लिया है। बता दें किक सरकार की केशिशों के बावजूद बाजार में अरहर दाल, उड़द दाल, और चना दाल काफी उंची दरों पर बिक रही हैं। इसी के मद्देनजर सरकार ने दाल का अतिरिक्त आयात करने का फैसला किया है। फिलहाल यह तय किया गया है कि अरहर दाल 20,000 टन और उड़द दाल 10,000 टन आयात किया जाएगा। खाद्य मंत्रालय के आकड़ों के मुताबिक सरकार आबतक 56,000 टन दाल आयात करने के लिए करार कर चुकी है। एसके अलाबा सरकारी एजेंसियों ने अबतक के स्थानीय बाजार से 1,19,572 टन दाल खरीदी है। इसके वजय से बफर स्टोक में अबतक 1,75,572 टन दाल जमा हो चुकी है। गौरतलब है कि केंद्र ने अबतक राज्य सरकारों को 29,000 टन से ज्यादा दाल सस्ती दरों पर तय कराई है।