प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले 24 घंटे के दौरान 304 नए कोरोना संक्रमित रोगियों के मिलने से जिले में इसकी संख्या बढ़कर 9366 हो गयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा जी एस वाजपेयी ने कहा कि रविवार को 304 कोरोना मरीज मिले हैं। कुल 9366 मरीजों में से 3419 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। रविवार को चार और मरीजों की मृत्यु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 149 हो गयी है।
उन्होने बताया कि 3423 लोग घरों में रहकर कोरोना को मात दे चुके हैं। जिले में 2372 एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है। डा वाजपेयी ने बताया कि रविवार को 2076 सम्भावित लोगों के सैम्पल लिए गये हैं जबकि 3311 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
गौरतलब है कि पिछले सोमवार में शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता गया। सोमवार को 260, मंगलवार को 303, बुधवार को 275, गुरूवार को 301, शुक्रवार को 368, शनिवार को 338 और रविवार को 304 मरीज विभिन्न कोविड़ अस्पताल में भर्ती हुए।