अंकारा, तुर्की में कोरोना संक्रमितों के 3122 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 104912 हो गयी है।
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना के कुल 3122 नये मामले सामने आये हैं जबकि 109 नयी मौतें आने के साथ कुल मृतकों की संख्या 2600 हो गयी है।
पिछले 24 घंटों में तुर्की में कोरोना वायरस के 38,351 जांच हुए हैं जिससे कुल नमूनों के जांच की संख्या बढ़कर 830,252 हो चुकी है।
तुर्की में कुल 21,737 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं जबकि 1790 मरीजों को गहन चिकित्सा इकाइयों में भर्ती कराया गया है।
तुर्की में 11 मार्च को कोविड-19 का पहला मामला सामने आया था।