सेंटियागो, चिली में कोरोना वायरस के 323,698 मामले सामने आये हैं वहीं इस महामारी से 7290 मौतें हो चुकी हैँ।
चिली स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 2475 नये मामले आये हैं वहीं इस दौरान 104 मौतें हुई हैं। मंत्रालय ने बताया कि वर्तमान में 467 वेटिंलेटर देश के स्वास्थ्य नेटवर्क में मौजूद हैं।
पिछले 24 घंटों में 17,192 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है जिससे अबतक कुल 1,351,904 नमूनों की जांच हो चुकी है। चिली में अभी भी स्वास्थ्य आपातकाल लागू है।