Breaking News

कनाडा में कोरोना से दस हजार से अधिक लोगों की मौत

ओटावा, कनाडा में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के बीच मंगलवार को देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दस हजार को पार कर गई।

अमेरिका को जॉन हॉपकिंस युनिवेर्सिटी के अनुसार कनाडा ऐसा बिस्वा देश बन गया है जहां दस हजार से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हुई हैं। कनाडा दरअसल कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है।

देश में फिलहाल कोरोना के कुल 222,670 मामले है जिसमे से 4.5 प्रतिशत संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी हैं। देश का क्यूबेक प्रांत कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है जहां कोविड-19 से अबतक 6172 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा ओंटारियो में इस संक्रमण से 3103 लोगों की मौत हुई हैं।