मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आज 33 और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 337 हो गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीन चोपड़ा ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज प्राप्त प्राप्त जांच रिपोर्ट में 33 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिले में 337 संक्रमितों में से अब तक 250 मरीज ठीक भी हो चुके हैं जबकि 10 की मृत्यु हो चुकी है। जिले में अभी 77 कोरोना एक्टिव मामले है।
उन्होंने बताया कि इन संक्रमितों में से बुढ़ाना कस्बा में नौ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं,जो सभी पूर्व में पाॅजिटिव सर्राफ के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा कस्बा मंसूरपुर से , शाहपुर,जानसठ के अलावा शहरी इलाके में सर्कुलर रोड स्थित बैंक का एक कर्मचारी, सिटी सेंटर मार्केट से एक ,सर्कुलर रोड शिक्षक कॉलोनी तथा मोहल्ला प्रेम पुरी में भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। वहीं दोबारा मिले 16 पाजिटीव में से चार सुभाष नगर, 7 गांधी कालोनी के अलावाा बैंक कालोनी, मीरापुर, जिला जेल, बागोवाली में दो लोग शामिल हैं।
श्री चोपड़ा ने बताया कि जिले में अब तक 9702 सैंपलों की जांच भेजे गये, जिनमें से 9265 की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। अभी 400 से अधिक मामलों की जांच बाकी है। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्र में क्वेरेटाइन 2948 तथा ग्रामीण क्षेत्र में क्वेरेंटाइन 4600 है।