Breaking News

ओडिशा में कोरोना के 3371 नये मामले,13 की मौत

भुवनेश्वर , ओडिशा में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 3371 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 87,602 हो गयी तथा 13 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 494 हो गई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने बताया कि नये मामलों में 30 जिलों के क्वारंटीन केंद्रों के 2053 मामले और स्थानीय स्तर के 1318 मामले शामिल हैं।


राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 13 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद अब तक इस वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 494 हो गई है। मृतकों में कोरोना के वे 53 मरीज भी शामिल हैं जिनकी मौत अन्य बीमारियों के चलते हुई।



सूत्रों ने बताया कि इस दौरान राज्य के 11 जिलों में 100 से अधिक मामले दर्ज किए गए जिनमें खोरदा जिले से सर्वाधिक 547 मामले दर्ज किए गए तथा कटक में 357, गंजम में 196, जाजपुर में 173, नयागढ़ में 171, सुंदरगढ़ में 154, रायगढ़ में 146 तथा पुरी 144 नये मामले दर्ज किये गए हैं।



राज्य में मंगलवार को 2546 और कोरोना मरीजों के संक्रमण से निजात पाने के बाद राज्य मेें लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड संख्या में लोग स्वस्थ हुए। राज्य में स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 59,470 हो गयी है।

पिछले पांच दिनों से राज्य में रोजाना 60 हजार से अधिक कोरोना जांच की जा रही हैं। राज्य में 25 अगस्त की मध्यरात्रि तक 14,85,167 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। राज्य में फिलहाल 27,638 सक्रिय मामले हैं जबकि 26,826 मरीज अस्पतालों के आइसोलेशन में हैं।