Breaking News

कोरोना को मात देने वाले पुलिसकर्मियों में वृद्धि जारी

मुंबई , देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना वायरस राज्य पुलिस के लिए दिनों दिन घातक सिद्ध हो रहा है लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना को मात देने वाले पुलिसकर्मियों की दर 90 फीसदी के पार पहुंच गयी है।

पिछले 24 घंटों में 55 और पुलिसकर्मियों के इसकी चपेट में आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 25,134 हो गयी है। संक्रमितों में 2,749 अधिकारी हैं। महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान दो और पुलिसकर्मी की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 262 हो गयी है। महाराष्ट्र में वर्तमान में 2,130 पुलिसकर्मी कोरोना से पीड़ित हैं जिनमें 252 अधिकारी शामिल हैं। सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों एवं कोविड केंद्रों में उपचार किया जा रहा है।

कोरोना से अब तक 22,742 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं जिनमें 2,472 अधिकारी शामिल हैं। कोरोना वायरस को हराने वाले पुलिसकर्मियों की दर बढ़कर 90.48 फीसदी पहुंच गयी है।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 8732 कम होकर 2,12,905 रह गये हैं जबकि 165 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 40,514 हो गयी है। इस दौरान 15,656 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 12,81,896 हो गयी।