इंदौर में कोरोना के 36 नये मामले, तीन की मौत

इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोविड 19 के 36 नये मामले आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4543 तक जा पहुंची है। राहत की खबर है कि अब तक 3367 संक्रमित रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने कल रात बुलेटिन जारी कर बताया कि कल जांचे गए 1380 सैम्पलों में 36 संक्रमित पाये गये हैं, जबकि 1202 नये सैम्पल जांच के लिये प्राप्त हुये हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 78842 जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं, जिसमें कुल संक्रमितों की संख्या 4543 है।

सीएमएचओ ने बताया कि कल 64, 66 और 85 वर्ष के तीन पुरुषों की आधिकारिक रूप से मौत दर्ज की गयी है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 214 तक जा पहुंची है।

उधर अब तक 3367 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जिसके बाद अस्पताल में उपचारररत रोगियों की संख्या 962 है। जबकि अब तक संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से 4397 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button