Breaking News

सड़क हादसे में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत

विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा के पास केसरपल्ली गांव में बुधवार को एक लॉरी पलट जाने के कारण एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि एक परिवार के तीन सदस्य चावल लदी लॉरी से बेंगलुरु जा रहे थे। पुलिस ने मुताबिक चालक लॉरी पर से नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण लॉरी पलट गयी और श्रीनिवास राव (29), उसकी पत्नी राज्यलक्ष्मी (25) तथा पुत्र रोहित (02) की मौत हो गयी।

इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है।