आगरा, गुजरात के व्यवसायी लालजीभाई पटेल देश की हजारों बेटियों को करोड़ों रुपए दान देने जा रहे हैं। लालजीभाई पटेल ने देश की 10 हजार बेटियों को 200 करोड़ रुपए देने का एलान किया है। दान से हर लड़की के खाते में 2-2 लाख रुपए आएंगे। सूरत के हीरा कारोबारी, बिल्डर और निजी विमानन कंपनी चलाने वाले लालजीभाई ने वृंदावन के वात्सल्य ग्राम की यात्रा के दौरान मंगलवार को इस बारे में घोषणा की।
लालजीभाई ने कहा कि दान देने के अभियान की शुरुआत वह 13 मार्च को सूरत में करेंगे। लालजीभाई के मुताबिक, देश भर से 10 हजार लड़कियों का चुनाव किया जाएगा और उनमें से प्रत्येक अभिभावक को दो लाख रुपए दिए जाएंगे। इस दान का उद्देश्य यह है कि बेटी की परवरिश और उसकी शादी की चिंता मां-पिता को आड़े न आए। वात्सल्य ग्राम पहुंचे पटेल ने कहा कि वह साध्वी ऋ तंभरा के काम से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि उनका यह कदम बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ अभियान की दिशा में एक छोटा सहयोग मात्र है।
पिछले साल गुजरात में लालजीभाई पटेल ने पाटीदार समुदाय से ताल्लुक रखने वाली 5000 नवजात बच्चियों में से हर एक को दो लाख रुपए देने की घोषणा की थी। यह राशि तब मिलेगी जब वे 21 साल की हो जाएंगी। लालजीभाई पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सूट खरीदकर चर्चा में आए थे। उन्होंने नीलामी के जरिए यह सूट 4.31 करोड़ रुपए में खरीदा था, जिस पर सोने के धागे से नरेंद्र दामोदर दास मोदी नाम लिखा है।