Breaking News

आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की अडानी से अपील, कोयले खादान परियोजना करें रद्द

gautam adaniमेलबन,  महान क्रिकेटर इयान और ग्रेग चैपल समेत आस्ट्रेलिया की जानी मानी हस्तियों ने भारत के प्रमुख व्यवसायी गौतम अडानी से क्वींसलैंड में कोयले की खान की विवादास्पद परियोजना को रद्द करने की अपील की। उन्होंने साथ ही चेताया भी कि इससे द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंच सकता है और यहां तक कि इससे खेल संबंधित रिश्तों में भी खटास आ सकती है।

21.7 अरब डालर की यह परियोजना इस साल शुरू होती, जिसे संघीय और क्वींसलैंड राज्य सरकार से हरी झंडी मिल गयी है। यह खुला पत्र कंपनी के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अडानी को लिखा गया है जिसमें लोगों के विरोध का जिक्र किया गया है क्योंकि इससे खानकर्मियों के स्वास्थ्य के अलावा जलवायु परिवर्तन को खतरा हो सकता है।

इयान चैपल ने कहा, इस कोयले की खान से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रिश्तों पर असर पड़ सकता है। पूर्व आस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तानों के अलावा लेखक रिचर्ड फ्लानागन और टिम विंटन, टेलस्ट्रा चेयर जान मुलेन और बैंकर मार्क बरोज ने भी इस पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं। यह पत्र अडानी के गुजरात के मुख्यालय में पहुंचाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *