बगदाद, इराक में मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 4,576 नए मामले आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 184,709 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यहां जारी बयान में बताया कि इस अवधि में 82 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6,036 हो गई। जबकि इस दौरान 2,895 मरीज स्वस्थ हुए। देश में अब तक 131,840 लोग बीमारी से ठीक हो चुके है।
उन्होंने कहा कि इस अवधि में 20,772 लोगों परीक्षण किया गया। अब तक 1,325,103 लेागों का परीक्षण किया जा चुका है।