जी. विवेकानंद बने एचसीए के अध्यक्ष

हैदराबाद, जी. विवेकानंद को हैदराबाद क्रिकेट संघ  का नया अध्यक्ष चुना गया है। वह पूर्व अध्यक्ष अरशद अयूब का स्थान लेंगे, जिन्हें लोढ़ा समिति की सिफारिशों के चलते अपने पद से हटना पड़ा था। एचसीए के चुनाव परिणामों का ऐलान शुक्रवार रात किया गया। एचसीए लोढ़ा समिति की सिफारिशों के तहत चुनाव कराने वाला पहला संघ है। वेबसाइट के मुताबिक, पूर्व सासंद विवेकानंद को चुनावों में 136 वोट मिले जबकि उनके विरोधी विद्युत जयसिम्हा को 69 वोट मिले।

टी.शेषनारायणन को सर्वसम्मति से सचिव चुना गया है। एचसीए के चुनाव 17 जनवरी को हुए थे, लेकिन चुनावों के खिलाफ दायर की गई याचिका के कारण परिणामों की घोषणा को टाल दिया गया था। एचसीए को हाल ही में भारत-बांग्लादेश के बीच हुए इकलौते टेस्ट मैच के दौरान कई मुश्किलों से गुजरना पड़ा था। बीसीसीआई के पर्यवेक्षक रत्नाकर शेट्टी ने अपनी रिपोर्ट में टेंडर प्रक्रिया और वेंडरों के अनुबंध को लेकर आई दिक्कतों को परिभाषित किया था।

Related Articles

Back to top button