Breaking News

इजरायल में कोरोना के 4764 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 160,368 हुई

यरुशलम, इजरायल में कोरोना वायरस (कोविड-19)एक दिन में रिकॉर्ड 4764 नये मामले दर्ज किये गये और इसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 160,368 हो गयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि इससे पहले देश में एक दिन में सर्वाधिक संक्रमण के मामले 10 सितंबर को दर्ज किए गए थे। इस दिन देश में कोविक-19 के 4429 मामले दर्ज किये गये थे। वहीं देश में रविवार को इस जानलेवा विषाणु के कारण 17 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 1136 तक पहुंच गया। देश में इस समय इस प्राण घातक विषाणु से ग्रसित 1102 मरीज विभिन्न अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 524 का हालत नाजुक है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 3572 और लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं और इसके बाद देश में अब तक 118570 लोग इस संक्रमण के मात दे चुके हैं। देश में इस समय कोरोना के 40647 सक्रिय मामले हैं।