Breaking News

चिली में कोरोना के 4,859 नये मामले, 43 की मौत

सैंटियागो, चिली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 4,859 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73,997 हो गयी और इस दौरान मृतकों की संख्या 43 बढ़कर 761 हो गई।
चिली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 4,859 मामले सामने आये हैं जो अब तक एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है।
नये संक्रमितों में से 4,428 में कोरोना वायरस के लक्षण देखे गये जबकि 467 में कोई लक्षण नजर नहीं आए। चिली में मार्च में महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक 29,302 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं और वर्तमान में 43,934 सक्रिय मामले हैं।
चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने महामारी से सफलतापूर्वक निपटने के लिए पांच प्रमुख क्षेत्रों-स्वास्थ्य, कल्याण, घरेलू आय, आर्थिक सुधार और राजकोषीय ढांचे को मजबूत करने के लिए सोमवार काे राष्ट्रीय समझौता प्रस्तुत किया।