निकिता दत्ता के 5 फैशन लुक्स जिनको अपना कर आप भी दिख सकती है स्टाइलिश

आज बोल्ड, ब्यूटीफुल और कॉन्फिडेंस से भरी एक्ट्रेस निकिता दत्ता अपना जन्मदिन मना रही हैं। उनका हर फैशन सेंस यंग गर्ल्स को हमेशा प्रभावित करता रहा है। यहाँ उनके पाँच लुक्स हैं जो उनके फैशन सेंस को दिखाते हैं। उनके इस स्टाइलिश लुक को देख कर आप भी नजरें नहीं हटा पाएंगे।

आपको बता दें इस साल निकिता को उनकी पहली मराठी फिल्म ‘घरात गणपति’ में बेहतरीन अभिनय के लिए कई अवॉर्ड मिले हैं। निकिता का अभिनय तो कमाल का है ही, लेकिन उनका स्टाइल भी उतना ही शानदार है। तो आइए देखते है निकिता के वो 5 लुक्स जिन्होंने यंग गर्ल्स को दीवाना बनाया हुआ है।

1. बोल्ड और कॉन्फिडेंस से भरा लुक-
यहां पर निकिता ने ब्लैक बॉडीसूट और ब्लैक टाइट्स के साथ ब्लैक लेदर जैकेट पहनी हुई है। इस ब्लैक हॉट लुक में निकिता का कॉन्फिडेंस और बोल्डनेस साफ दिख रही है।

2. सिंपल और सोबर लुक-
निकिता इस क्रीम कलर के फ्लॉवर वाले गाजी सिल्क घेरदार लहंगे में बेहद प्यारी लग रही हैं, जिसमें एम्ब्रॉयडरी वाली बेल्ट है इस पर निकिता ने क्वाटर पफ स्लीव्स वाला वी नेक का लहंगे के प्रिंट वाला ब्लाउज़ पहना हुआ है। उस पर हेयर का लो बन स्टाइल, बिग इयररिंग्स, फिंगर में बिग रिंग उनके लुक को और निखार रहे है।

3. डेनिम लुक-
यहां पर निकिता ने डेनिम लुक कैरी किया हुआ है। डेनिम शर्ट और लूज जीन्स वाला उन्होंने डेनिम को-ऑर्ड सेट पहना हुआ है। जो उनको स्मार्ट लुक दे रहा है। फिंगर में कमाल की स्टाइलिश रिंग्स पहने हुए निकिता ने ओपन हेयर बना रखे है उनका यह लुक काफी आकर्षक लग रहा है।

4. बॉस लेडी स्टाइल-
निकिता का ये स्टाइल वाकई में गजब है पिंक सिल्क कोट, पैंट में वो बॉस लेडी वाले लुक में नजर आ रही है जिसमें उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस देखते ही बनता है।

5. रेड हॉट लुक-
इसमें निकिता ने बोल्ड रेड बैकलेस गाउन पहना हुआ है। साइड स्लीक कट बैकलैस गाउन में निकिता ग्लैमर दिखाती हुई बहुत हॉट लग रही है उनके इस लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अगर आप भी इस लुक को अपनाना चाहती है तो आप भी ट्राई कर सकती है।

रिपोर्टर-आभा यादव

Related Articles

Back to top button