Breaking News

50 करोड़ खर्चे, भारतीय मीडिया को नियंत्रित करने के लिए -अगस्ता वेस्टलैंड

Augusta Westland Helicopter Scamनई दिल्ली,  अगस्ता वेस्टलैंड मामले को लेकर आज भी लोक सभा में जमकर हंगामा हुआ। इटली की कंपनी द्वारा भारतीय मीडिया को नियंत्रित करने के लिए 50 करोड़ रूपये खर्च करने की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मीडिया जिसे स्वास्थ लोकतंत्र का आधार कहा जाता है, उसे गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया।

उन्होंने कहा कि ये अभिव्यक्ति की आजादी का गलत इस्तेमाल करने जैसा है और मीडिया का इसमें शामिल होना बहुत ही गैर जिम्मेदाराना है क्योंकि मीडिया लोकतात्रिक हिस्सा का एक अभिन्न अंग है। लेखी के इस बयान पर लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़के और उनके साथी कांग्रेसी सांसद वेल में आ गए और सभापति सुमित्रा महाजन से लेखी को रोकने की मांग करने लगे। हंगामा बढ़ता देख सुमित्रा महाजन ने लंच तक सदन को स्थगित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *