Breaking News

50 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस श्यामा का निधन

नयी दिल्ली,  पचास के दशक की मशहूर अदाकारा एवं अपने जमाने की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री श्यामा का आज निधन हो गया। वह 82 साल की थीं।

आर-पार, भाभी, शारदा , दिल दिया दर्द लिया ,  बरसात की रात, मिलन , तराना आदि उनकी प्रमुख फिल्में हैं। उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार श्यामा का आज दोहपर मरीन लाइन्स शवदाह गृह में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

सात जून 1935 में लाहौर में जन्मीं श्यामा का असली नाम खुर्शीद अख्तर था। उनको यह नाम फिल्म निदेशक विजय भट्ट ने दिया था। विभाजन के बाद वह लौहार से मुंबई आ गयी थीं। फिल्म मीराबाई ;1947 से उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने करीब 1175 फिल्मों में काम किया। वर्ष 1953 में उनकी शादी छायाकार फली मिस्त्री से हुयी।

शारदा फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा गया था। ये दिल मुझे बता देए ये लो मैं हारी पियाए जा रे कारे बदलरा आदि उन पर फिल्माए गये बेहद खूबसूरत और यादगार गाने हैं।

भारत में संपत्ति बढ़ रही है, लेकिन सिर्फ कुछ लोगों की?, क्रेडिट सुइस की रिपोर्ट देखिये..

यूपी के संविदा स्वास्थ्य सेवकों के लिये बड़ी खुशखबरी

राज्य परिवर्तन करने के लिए उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को अंतिम अवसर

संविधान में आरक्षण पर 50 प्रतिशत बंदिश की बात नहीं, भाजपा कर रही गुमराह- हार्दिक पटेल

वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश को मिलेगा छत्रपति सम्मान

ईरान-इराक में भीषण भूकंप में,  413 लोगों की मौत, और बढ़ सकती है मृतकों की संख्या