दो जवानों के परिवारों को 50 लाख की मदद, सरकारी नौकरी की घोषणा

चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 22 जुलाई को ड्यूटी पर जान गंवाने वाले 4 सिख लाईट इंफैंट्री यूनिट के दो जवानों सिपाही सतविंदर सिंह और सिपाही लखवीर सिंह के परिवारों को पचास-पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक परिजन काे सरकारी नौकरी देने की आज घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने इन बहादुर फौजियों की शहादत को सलाम करते हुए इनके परिवारों के प्रति संवेदना जताई। जवान अरुणाचल प्रदेश में चीन के साथ एलएसी (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) पर गश्त का हिस्सा थे। ऊंचे क्षेत्र में उफनते नाले पर बने लकड़ी का पुल पार करते हुए दोनों गिर गये औैर एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में तेज बहाव में बह गये। सिपाही सतवीर सिंह का शव आज मिला है और सिपाही सतविंदर सिंह का शव ढूंढने का प्रयास जारी है।

सिपाही लखवीर सिंह मोगा जिले की बाघा पुराना तहसील के डेमरू खुर्द गांव से थे और उनके परिवार में पत्नी नामदीप कौर हैं। सिपाही सतविंदर सिंह बरनाला जिले के कुटना गांव से हैं और उनके परिवार में अभिभावक हैं।

Related Articles

Back to top button